कोरोना से कोहराम, एक दिन अमेरिका में फिर हजार से ज्यादा की मौत

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 1150 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले भी अमेरिका में 1200 लोगों की जान चली गई थी। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के ऊपर पहुंच गई है।



दुनियाभर में कोरोना के मामले 13,45,048 हो गए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 74,565 तक पहुंच गई। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस आदि हैं। अमेरिका में 3,66, 614 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा स्पेन में 1,36,675 मामले कोरोना के मिल चुके हैं। वहीं, इटली की बात करें तो अब तक 1,32,547 केस मिल चुके हैं।


भारत में कोरोना के कितने मरीज?


भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न अस्पतालों में 3,851 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं,  381 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति विदेश चला गया। कुल मामलों में 66 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।


जानें चीन में अब क्या है कोरोना का हाल


चीन में 78 ऐसे नए मामले भी सामने आए जिनमें बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे। इनमें से 40 ऐसे मरीज हैं जो विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं। साथ ही,जिनमें लक्षण नजर नहीं आ रहे ऐसे 1,047 मामले अब भी चिकित्सीय निगरानी में हैं। इसके अलावा वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो गई जिसके बाद देश में मृतकों का आंकड़ा 3,331 हो गया है। चीन में 81,708 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें से 1299 का अब भी इलाज चल रहा है जबकि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 77,078 मरीज और बीमारी से मरने वाले 3,331 लोग शामिल हैं।