एयर इंडिया का बी-787 विमान चीन से चिकित्सा संबंधी समान लाने के लिए रवाना हो गया है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार शाम 6 बजे से अब तक 7 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 176 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। अहमदाबाद में 143, सूरत में 13, वडोदरा में 13, राजकोट में 2, भावनगर में 2, आणंद, भरूच और पंचमहल में एक-एक मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 1272 हो गई है। इनमें से 88 लोग ठीक हो गए हैं और 48 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 480 हो गई है। अब तक 14,378 मामलों की पुष्टि हो गई है। इनमें से 1,992 लोग ठीक हो गए हैं और 11,906 लोगों का इलाज जारी है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है।
चिकित्सा संबंधी समान लाने एयर इंडिया का बी-787 विमान चीन रवाना